हेम जोशी
लालकुआं। यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल रैली के विरोध में आज शहीद स्मारक पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना दिया। यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज देश और दुनिया कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जूझ रही है ऐसे में भाजपा को वर्चुअल रैली की पड़ी है। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि भाजपा सरकार वर्चुअल रैली छोड़कर गरीबों तक राशन पहुंचाने का काम करें ताकि गरीबों को मदद मिल सके। धरना देने वालों में मुख्य रूप से यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू, सभाषद न. प. लालकुआं हेमन्त पांडेय पुष्कर दानू, मोहन कुड़ाई, संजय टाकुली, हरीश सुयाल, राजा धामी, ललित मेहता, घनश्याम फुलारा, गोविंद दानू, विजय सामंत, गौरव कोरंगा, गोपू सहित तमाम यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।