HomeBreaking Newsलालकुआं : आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

लालकुआं : आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता से दुःखद खबर सामने आ रही है, यहां बिंदुखत्ता के रावतनगर तृतीय निवासी शंकर दत्त पंत की 30 वर्षीय पत्नी डॉली पंत की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज रविवार की देर शाम क्षेत्र में जोरदार गरज के साथ हुई बरसात के बीच बिंदुखत्ता के रावत नगर तृतीय निवासी शंकर दत्त पंत की पत्नी डॉली पंत गौशाला में पशुओं के लिए चारा व पानी की व्यवस्था कर रही थी, इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मूर्छित हो गयी।

आनन-फानन में डॉली को एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान डॉली ने देर रात दम तोड़ दिया। मृतका के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, सोमवार की सुबह महिला का पोस्टमार्टम किया जायेगा।

मृतका के पति शंकर पंत ने बताया कि रविवार की शाम को उसकी गैरमौजूदगी के दौरान पत्नी जब गौशाला में पशुओं को चारा डाल रही थी तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मूर्छित हो गयी, जिसने उपचार के दौरान अस्पताल में अंतिम सांस ली। मृतका की 12 वर्षीय पुत्री सीमा और 10 वर्षीय पुत्र रोहित का रो-रो कर बुरा हाल है।

इधर तहसीलदार सचिन कुमार का कहना है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी मौके पर जाकर आकाशीय बिजली गिरने की जांच करेंगे। उन्होंने महिला के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। इधर मृतका के शव का सोमवार की प्रात पोस्टमार्टम किया जाएगा। फिलहाल अचानक हुई महिला की मौत से जहां उसके घर में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

देखें वीडियो : मसूरी में भारी बारिश के बाद अचानक उफान पर आया कैंपटी फॉल

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments