लालकुआं : दिल्ली से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

लालकुआं। दिल्ली से काठगोदाम आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके…




लालकुआं। दिल्ली से काठगोदाम आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल एवं सिविल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला की उम्र 30 से 32 वर्ष बताई जा रही है, फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को दिल्ली से काठगोदाम आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर खंबा नंबर 63/2/3 गेट संख्या49/1 के पास पहुंची कि अचानक एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


घटना की सूचना रेलवे सुरक्षा बल एवं पुलिस को मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक महिला की उम्र 30 से 32 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

अल्मोड़ा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जयकारों से गूंजा सभास्थल

गरमपानी : चुनाव में बांटने को लाई जा रही 14 पेटी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

हल्द्वानी हादसा : दो डंपरों के बीच दबकर चालक की मौत, परिजनों में कोहराम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *