लालकुआं समाचार | सोमवार सुबह 4 बजे करीब उस समय हड़कंप मच गया जब लालकुआं के वार्ड नंबर एक स्थित ग्रीन पार्क में लगे विशाल हाई पावर विद्युत टावर में एक अर्ध विक्षिप्त महिला चढ़कर शोर शराबा करने लगी तो पार्क में टहल रहे लोग सन्न रह गए।
लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला से नीचे उतरने का अनुरोध किया, परंतु वह उतरने को कतई तैयार नहीं थी, जिसके बाद कुछ युवाओं को टावर में चढ़ाया गया, जैसे ही युवक महिला के नजदीक पहुंचे तो महिला ने पहले सुरती की मांग की, सुरती खिलाने के बाद महिला ने बिस्किट मांगा, आनन फानन में बिस्किट मंगाकर महिला को खिलाया और अन्य युवकों को भी महिला ने बिस्किट खिलाया और नीचे उतरने से इनकार करते हुए कहा कि वह लोग भी टावर में ही बैठे रहे, दोपहर के बाद साथ ही नीचे उतरेंगे।
वह टावर से न उतरने की जिद करने लगी। बमुश्किल महिला को समझाया और लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद महिला को रस्सी के सहारे विद्युत टावर से नीचे उतारा गया। तब जाकर पुलिस प्रशासन सहित लोगों ने राहत की सांस ली। विद्युत विभाग के अवर अभियंता इंतजार अली ने बताया कि घटना के समय हाई पावर विद्युत टावर में विद्युत आपूर्ति नहीं थी, जिसके चलते कोई अनहोनी नहीं हुई।