लालकुआं| लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी गेट से एक किलोमीटर दूर हल्दी रेलवे स्टेशन को जाने वाले रेल ट्रेक पर पुल के नीचे एक अज्ञात शव पानी में तैरता हुआ मिला, जिससे मौके पर सनसनी फैल गई।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को पानी से निकाल पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।