लालकुआं : स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जारी रहेगा पुलिस का अभियान

लालकुआं। नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, कोतवाली पुलिस ने 5 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया…


लालकुआं। नशा कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, कोतवाली पुलिस ने 5 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई शुरू कर दी है।

Uttarakhand Breaking : यहां मछली पकड़ने गए व्यक्ति को निगल गया मगरमच्छ


यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वेश पवार के पर्यवेक्षण में कोतवाल संजय कुमार ने टीम गठित कर नशा तस्करों के खिलाफ दबिश दी जा रही है इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध नशा तस्कर भास्कर सिंह अधिकारी पुत्र दीवान सिंह अधिकारी निवासी पुराना बिंदुखत्ता और उसका साथी चन्दन सिंह राणा पुत्र स्वर्गी हिरा सिंह राणा निवासी राजीव नगर प्रथम चौकी बिंदुखत्ता को प्राइमरी पाठशाला स्थित से 5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

Big Breaking : दंगल के दौरान उत्तराखंड के पहलवान की दर्दनांक मौत, हर कोई हैरान

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली में एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है जहां उन्हें कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक बीती दिनों भी पुलिस ने पूर्व में स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया था जो क्षेत्र में स्मैक बेचा करते थे।

उत्तराखंड : यहां खाई में गिरा साइकिल सवार छात्र, एक की मौत, दूसरा गम्भीर

इधर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहतास कुमार सागर, उपनिरीक्षक संजय बृजलाल, कस्टेबल कमल बिष्ट, राजेश कुमार मौजूद रहे।

Uttarakhand Breaking : यहां विवाहिता ने फांसी लगा दे दी जान, सुसाइड नोट से खुला यह राज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *