लालकुआं। आज शाम को अहमदाबाद से प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी के पहुंचने से पूर्व जनपद के तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर पंचायत कार्यालय में बैठक कर जिलेवार जाने वाले यात्रियों को भेजने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की। साथ ही रेलवे स्टेशन में पहुँचकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
अहमदाबाद से उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर आ रही श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ी के पहुंचने से पूर्व जनपद के अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित तमाम पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने नगर पंचायत कार्यालय में बैठक कर यहां से विभिन्न जनपदों को बसों में भेजे जा रहे यात्रियों को सफलतापूर्वक भेजने की जिम्मेदारी का दायित्व सेक्टर वाइज अधिकारियों को दिया।
साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि प्रवासियों के आने से लेकर जाने तक सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कराना, यात्रियों की स्वास्थ्य जांच में किसी भी प्रकार की कोताही ना हो इसका भी पूरा ध्यान रखने के लिए जिम्मेदारी निर्धारित की गयी। बैठक के पश्चात सभी अधिकारी लालकुआ रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां तमाम व्यवस्थाओं एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, आरटीओ राजीव मेहरा, एआरटीओ सरदार गुरुदेव सिंह, रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह रावत, अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत, उप जिलाधिकारी विवेक रॉय, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोडियाल, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल सहित भारी संख्या में अधिकारी और प्रशासनिक अमला मौजूद था। इधर जिला प्रशासन के निर्देशों पर रविवार को दोपहर 12 बजे तक ही व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले गए। जबकि क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिष्ठान अन्य दिनों शाम 4 बजे तक खुले रहते हैं।
सभी पहाड़ आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन करने के बाद ही पहाड़ो की तरफ या उनके ग्रह क्षेत्रों को भेजना चाहिए , वरना व्व दिन दूर नही जब पहाड़ के हालात बिगड़ते चले जायेंगे और शासन प्रशासन चाह कर भी कुछ नही कर पाएगा,,, पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों से हम सब लोग वाकिफ हैं ।
जीतेंन्द्र बोहरा
8077349151