लालकुआं अपडेट | अब से कुछ देर पहले सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक लालकुआं कोतवाली पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही आई सामने आई है, सूत्रों ने बताया कि यहां पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार करके कोतवाली लाया जा रहा था कि इसी दौरान शराब तस्कर आधे रास्ते से पुलिसकर्मी की बाईक से कूदकर कच्ची शराब से भरे कट्टे को वहीं सड़क पर फेंककर फरार हो गया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि, देर शाम अम्बेडकर नगर वार्ड-1 से पुलिस ने एक घर में छापेमारी के दौरान कच्ची शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया था, सिविल कपड़े में पहुंचे पुलिसकर्मी तस्कर को कोतवाली ला रहे थे कि इसी दौरान वह मौके का फायदा उठाकर पुलिसकर्मी की बाइक से कूदकर फरार हो गया। हालांकि, इस संबंध में पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं है, पुलिस तस्कर की खोजबीन में लगी हुई है।
बता दें कि लालकुआं नगर में लम्बे समय से शराब का कारोबार फलफूल रहा है, पुलिस आए दिन तस्करों को गिरफ्तार करती है फिर भी अवैध शराब का यह कारोबार कम नहीं हो रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से कच्ची शराब के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।