लालकुआं समाचार | लालकुआं से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर शाम चेकिंग के दौरान एक चरस तस्कर को 436 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि बरामद चरस एवं नगदी को पुलिस ने सीज कर दिया है। पकड़ी गई चरस की कीमत हजारों रूपये बताई जा रही है।
बताते चलें कि नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने पुलिस टीम गठित की। वहीं गठित टीम में कोतवाल डीआर वर्मा, उपनिरीक्षक वन्दना चौहान, उपनिरीक्षक शेर सिंह राणा, कांस्टेबल तरूण मेहता, चन्द्रशेखर और महिला कांस्टेबल माया बिष्ट ने शनिवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिन्दुखत्ता स्थित इन्द्रानगर प्रथम में आने जाने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की उक्त इलाके में एक व्यक्ति अपनी किराने की दुकान से चरस बेच रहा है।
मिली सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत ही चरस तस्कर को किराने की दुकान से धरदबोचा लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उनके पास 436 ग्राम चरस बरामद हुई साथ पुलिस को 24750 रूपए नगद उसके पास से मिले हैं। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसके पास से 436 ग्राम चरस बरामद हुई है तथा आरोपी के पास से नगद राशि 24750 पुलिस को मिली है जिसे सीज कर दिया गया है। वहीं पकड़े गए चरस तस्कर की पहचान बिन्दुखत्ता इन्द्रानगर प्रथम निवासी गौर सिंह पुत्र चन्द्र सिंह सुयाल के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध पहले कभी मुकदमे दर्ज हैं या नहीं उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 हजार रूपये से अधिक की है।
अतीक-अरशद अपडेट : UP में धारा-144 लागू, CM की हाई लेवल मीटिंग