लालकुआं न्यूज : आरएसएस ने स्कूल में पौधे रोप कर शुरू किया हरेला सप्ताह

लालकुआं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दिनांक 15 जुलाई से 22 जुलाई तक मनाए जा रहे हरेला सप्ताह के तहत आज बिन्दुखत्ता खण्ड के बेरीपड़ाव हिम्मतपुर…




लालकुआं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दिनांक 15 जुलाई से 22 जुलाई तक मनाए जा रहे हरेला सप्ताह के तहत आज बिन्दुखत्ता खण्ड के बेरीपड़ाव हिम्मतपुर चोम्वाल स्थित बी सी रजवार पब्लिक स्कूल में जिला संघ चालक डॉ. नीलाम्बर भट्ट द्वारा वृक्षारोपण कर हरेला सप्ताह का प्रारंभ किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह प्रचार प्रमुख एडवोकेट प्रदीप लोहनी ने बताया कि उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला को पर्यावरण संरक्षण से जोड़कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस पर्व को सम्पूर्ण देश में मना रहा हैं।

जिसके तहत लोगों में पर्यावरण संरक्षण एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं तथा स्वयंसेवक स्वयं वृक्ष लगाकर अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए फलदार, छायादार, औषधीय पौधे बाट रहे हैं। इस बार हल्द्वानी जिले (संघ दृष्टि से) में 5000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं जिसमे समाज के सभी लोगो की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही हैं।


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संघचालक डा. नीलाम्बर भट्ट,खण्ड संघचालक भूपाल वनकोटी, जिला बौद्धिक प्रमुख चन्द्रशेखर भट्ट, खण्ड कार्यवाह दीपक राठौर, खण्ड पर्यावरण प्रमुख प्रकाश, खण्ड बाल प्रमुख गुलशन, खण्ड महाविद्यालय प्रमुख रजत, विद्यालय प्रबंधक प्रमोद, पवन, रिंकू एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *