CrimeNainitalUttarakhand

लालकुआं : फेसबुक से फ्रेंडशिप, फिर पीछा छुड़ाने के लिए आशिक ने कर दी अंजली की हत्या

लालकुआं। आज शनिवार सुबह लालकुआं के हल्दूचौड़ खड़कपुर गांव से लापता 17 वर्षीय बालिका का शव किच्छा के पास बरा के जंगल में मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवती 3 अगस्त को अचानक लापता हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने 4 अगस्त को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले का हल्द्वानी कोतवाली में खुलासा किया।

लालकुआं मोटाहल्दू खड़कपुर निवासी मालती देवी पत्नी खीम राम ने कोतवाली लालकुआं पुलिस को उनकी पुत्री कुमारी अंजली आर्या बीती 3 अगस्त को समय 9 बजे घर से कही चले जाने व वापस ना आने के संबंध में तहरीर कोतवाली लालकुआं सौंपी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीती 4 अग्रस्त को गुमशुदगी दर्ज की। वही गुमशुदगी को 15 दिन हो जाने के कारण नियम अनुसार कोतवाली लालकुआं पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया तथा मामले की विवेचना उपनिरीक्षक कृपाल सिंह के सुपुर्द की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश अनुसार हरबन्स सिंह एस.पी. सिटी हल्द्वानी, अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी लालकुआं के सफल पर्यवेक्षण में डी.आर. वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गुमशुदा अंजली आर्या की तलाश हेतु तीन टीमों का गठन किया। जिन्हें गुमशुद्वा उपरोक्त की तलाश हेतु भिन्न -भिन्न राज्यों हेतु रवाना किया गया। जांच के दौरान घटना में दो व्यक्तियों यामीन व सचिन सक्सेना उर्फ छोटू के सम्मलित होने के सम्बन्ध में साक्ष्य प्राप्त हुए।

शक के आधार पर उक्त दोनों व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाना पुलभट्टा बुलाकर गहन पूछताछ की गयी तो दोनों संदिग्धों द्वारा बताया गया, कि अंजली आर्या से यामीन की दोस्ती फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से हो गयी थी, जिससे उनके आपस में काफी अच्छे दोस्ताना सम्बन्ध बन गये थे। दोनों किच्छा क्षेत्र में अक्सर मिलते रहते थे। अंजली यामीन से शादी करने का दबाव बना रही थी और खर्चे की मांग कर रही थी। यामीन उससे शादी नहीं करना चाहता था और उसे किसी भी तरह पीछा छुड़ाना चाहता था। सोची समझी योजना के तहत दिनांक 03 अगस्त को यामीन ने अंजली को मय सामान के किच्छा बुलाया। किच्छा आने के बाद अंजली आर्या ने यामीन को फोन किया तो यामीन अपने भाई की बुलेट मोटर साईकिल लेकर अंजली को लेने किच्छा गया तथा वहां से अपने मित्र सचिन को फोन कर किच्छा बुलवाया।

मामले का खुलासा करती पुलिस

वहा से यामीन तथा सचिन सक्सेना अंजली को मोटर साईकिल में साथ लेकर शक्ति फार्म रोड में वन विभाग की चौकी से आगे शहदोरा जंगल में बायी तरफ सड़क से लगभग 500 मीटर अन्दर जंगल में जाकर नाले के किनारे यामीन द्वारा चाकू से अंजली आर्या की गला रेत कर हत्या कर दी तथा आला कत्ल मौके पर ही फेककर यामीन मोटर साईकिल से बेगूल डाम गया, जहां यामीन ने अपने खून के सने कपड़े धोये और यामीन ने सचिन सक्सेना को बहेडी उसके काम वाले स्थान पर छोड़ा तथा यामीन अपने घर चला गया। इधर आज शनिवार 27 अगस्त को अभियुक्तगणों की निशादेही के आधार पर शहदोरा जंगल से अपहर्ता / गुमशुदा अंजली आर्या का मृत शव तथा आलाकात चाकू बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त :
1- यामीन पुत्र मो. अहमद निवासी ग्राम बरा नियर गैस एजेन्सी थाना पुलभट्टा।
2- सचिन सक्सेना उर्फ छोटू पुत्र रतन लाल निवासी ग्राम बरा नियर गैस एजैन्सी थाना पुलभट्टा।

पुलिस टीम में
व.उ.नि. बलवन्त कम्बोज, कानि. आनन्दपुरी, कानि. किशौर रौतेला, टीम द्वितीय में उ0नि. कृपाल सिंह, कानि. प्रदीप पिल्खवाल, तृतीय टीम में उ.नि. त्रिभुवन सिंह, कानि. अनिल शर्मा, उ.नि. कृपाल सिंह कोतवाली लालकुआं शर्मा शामिल रहे।

यह भी पढ़े: हल्द्वानी (बड़ी खबर) : आईटीआई गैंग के तीन और सदस्य गिरफ्तार, 1 नाबालिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती