लालकुआं। बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कलौनी ने कहा है कि जब से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ है तब से विभिन्न राज्यों गुजरात, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली आदि विभिन्न जगहों से लोग जो अपने घर बिंदुखत्ता क्षेत्र में आ रहे हैं। उसमें सरकारी विभाग स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात लोगों को क्वारेन्टाइन सेंटर ना भेज कर सीधे घर भेज रहा है और विभाग अपनी खानापूर्ति कर रहा है। बिंदुखत्ता की 80 हजार की आबादी वाले क्षेत्र में बाहरी राज्यों से जब से लॉकडाउन शुरू हुआ तब से सैकड़ों लोग अभी तक अपने निजी वाहनों, बसों औऱ ट्रेनों के माध्यम से बिंदुखत्ता पहुंच चुके है। लेकिन सरकार द्वारा बिंदुखत्ता क्षेत्र में अभी तक कहीं पर भी क्वारेन्टाइन सेंटर नहीं बनाए गए हैं।
जो एक गंभीर विषय है। जो लोग बाहर के राज्यों से घर पर आए हैं उन्हें होम क्वारेन्टीन के लिए कहा तो गया है लेकिन लोग उसका कड़ाई से पालन नहीं कर रहे है। ये लोग बिना किसी भय व रोक-टोक के बाजार बैंक, आदि सार्वजनिक स्थानों में घूम रहे हैं लेकिन उन पर प्रसाशन की कोई निगरानी नहीं है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह बिंदुखत्ता क्षेत्र में सरकारी इंटर कॉलेजों, प्राइमरी स्कूलों में क्वारेन्टाइन सेंटर बनाए और वहां पर उनके रहने की 14 दिन की व्यवस्था करें।
औऱ साथ ही स्थानीय लोगों का सहयोग ले। क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया है। लोग इस बात से चिंतित हैं कि बिंदुखत्ता क्षेत्र को शासन-प्रशासन ने लावारिस क्यों छोड़ रखा है। अगर इस महामारी ने लापरवाही के चलते कही विकराल रूप ले लिया तो क्षेत्र में तबाही होने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि वो इस विषय को गंभीरता पूर्वक ले और शीघ्र ही क्वारेन्टाइन सेंटर बनाकर जनता की हिफाजत करें।