लालकुआं। कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे गैर जमानती वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने उक्त अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया।
इधर लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में गैर जमानती वारण्टों की तामील हेतु जारी अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक गैर जमानती वारंटी को लालकुआं क्षेत्र के अन्तर्गत शमशान घाट के समीप से गिरफ्तार किया है।
वहीं कारवाई के बाद वारंटी को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां न्यायालय ने जेल भेज दिया है इधर पुलिस द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त संजय आर्य उर्फ संजू निवासी काठगोदाम का है जो एनडीपीएस एक्ट के मामले में न्यायालय से फरार चल रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसआई चन्द्रशेखर जोशी, कांस्टेबल तरूण मेहता व जितेंद्र सिंह शामिल रहे।
उत्तराखंड समेत 15 राज्यों की 57 राज्य सभा सीटों पर इस दिन होगा मतदान
यात्रीगण कृपया ध्यान दें : काठगोदाम और देहरादून से चलने वाली ये एक्सप्रेस गाड़ी इस दिन रहेगी निरस्त