लालकुआं : वन विभाग तथा आईटीबीपी के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का शुभारंभ

लालकुआं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर उत्तराखंड राज्य की धरोहर को हरा भरा रखने के लिए हरेला पर्व पर तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज के…

लालकुआं। पर्यावरण संरक्षण को लेकर उत्तराखंड राज्य की धरोहर को हरा भरा रखने के लिए हरेला पर्व पर तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज के अर्न्तगत हल्दूचौड़ स्थित आईटीबीपी के परिसर में वन विभाग तथा आईटीबीपी के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का शुभारंभ वन विभाग के कुमाऊं चीफ बंसत कुमार पत्रों एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए सभी को हर वर्ष एक पौधारोपण कर उसके संरक्षण की शपथ लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज जरूरत है हमें शुद्ध जलवायु एवं पर्यावरण संरक्षण की। इस दौरान उन्होंने रूद्राक्ष का पौधे लगाकर इस वर्षा कालीन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस मौके पर गौलारेंज के वनकर्मियों एवं आईटीबीपी के जवानों ने भी फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की बात कही।

इस दौरान वन विभाग के कुमाऊं चीफ बंसत कुमार पत्रों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और वन मंत्री के दिशा निर्देशन में सभी जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि हरेला हरियाली का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार पूरे प्रदेश और देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ किसानों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करते हैं, वृक्षारोपण हर व्यक्ति को करना चाहिए क्योंकि एक पेड़ हमारी कई कमियों को दूर करता है। वन विभाग उन सभी लोगों का सम्मान एवं सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहता हैं जोकि वृक्षारोपण के क्षेत्र में अग्ररणीय भूमिका निभाते आ रहे हैं।

कार्यक्रम में रुद्राक्ष, पिलखनस, बड़, पीपल, सहजन, शीशम, आंवला, सिरस, अर्जुन, जामुन, कंजी, बेल, बकैन, नीम के 1100 पौधों का रोपण किया तथा आइटीबीपी हल्दूचौड को 1500 पौधों का वितरण किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम में पी के पत्रों, डीएफओ संदीप कुमार, एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीओ संतोष पंत, वनक्षेत्राधिकारी आर पी जोशी, आइटीबीपी डिप्टी कमांडेंट सीताराम, राजेश कुमार, प्रभाकर गब्याल, राजू वानखेडे, सूबेदार मेजर ओंकार सिंह, एसआई रोहित मावी मौजूद रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ब्रह्मा कुमारीज, क्षेत्रवासी, गोला रेंज एवं डोली रेंज के स्टाफ मौजूद रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *