लालकुआं : हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष का प्रथम बार लालकुआं पहुंचने पर स्वागत, बोले, 5 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को जोडऩे का लक्ष्य
लालकुआं। प्रथम बार लालकुआं पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद वाधवा का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस दौरान वाधवा ने प्रदेश में संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से अपना अहम योगदान देने की अपील की।
यहां प्रथम बार लालकुआं पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद वाधवा का मुख्य चौराहे पर फूल मालाओं एवं ढोल नगाड़ों के साथ नगर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वाधवा ने कहा कि आज देश में हिंदुओं की स्थिति बेहतर बनाने के लिए सभी हिंदू समाज के लोगों को एकजुट होकर आगे आना होगा उन्होंने सभी से स्वच्छ समाज के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने के लिए उनके द्वारा दौरा किया जा रहा है तथा पूरे प्रदेश में 5 लाख से अधिक हिंदू कार्यकर्ताओं को संगठन से जोडऩे का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज पिछड़ा हुआ है जिसे आगे बढ़ाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभानी होगी तथा हिंदुओं को अपनी सुरक्षा स्वंय करनी होगी जिसके लिए समाज के लोगों को संगठित होने की आवश्यकता है उन्होंने सभी से एक मंच पर आकर संगठन को मजबूत बनाने का आहवान किया।
देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान
देखिए, जब सड़क जाम कर खतरनाक गुलदार ने की लोगों से दोस्ती