लालकुआं। पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। बीती रात पुलिस ने दबिश देकर 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर विक्रम सिंह पुत्र लखेद्र सिंह अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक को वार्ड नंबर 2 स्थित चर्च के पास से पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने कि कार्रवाई शुरू कर दी है।
Haldwani : चार बहनों के इकलौते भाई को वाहन ने रौंदा, दर्दनाक मौत – अल्मोड़ा निवासी था युवक
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा। इधर पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार, कांस्टेबल तरुण मेहता, आनंदपुरी, सुरेश प्रसाद शामिल थे।
मौसम अलर्ट, Uttarakhand : कल से इन जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, बर्फवारी की सम्भावना