लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जिले में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के क्रय विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक व कोतवाल लालकुआं द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में पुलिस ने बिंदुखत्ता में चैकिंग अभियान चलाया चैकिंग के दौरान इंदिरा नगर प्रथम शिव मंदिर रोड तिराहा के पास से एक व्यक्ति को 328.89 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा, पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम अर्जुन सिंह दानू पुत्र बहादुर सिंह दानू निवासी इंदिरा नगर प्रथम शिव मंदिर रोड बिंदुखता बताया। पुलिस ने उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 328.89 ग्राम अवैध चरस बरामद की है, पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
इधर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध नशे और उसके कारोबारियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते कई कारोबारियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध नशा तथा उसका कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इधर पुलिस टीम उपनिरीक्षक मनोज कुमार, त्रिलोक सिंह मेहता, राजेश कुमार, कमल बिष्ट, दयाल नाथ, गीता जोशी मौजूद रहे।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! : कल हरिद्वार से जाएंगी दून से चलने वाली ये दो ट्रेनें, जानिए वजह
Haldwani : पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी की तबियत हुई खराब, अस्पताल में भर्ती