सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत टांडा हाल्ट स्टेशन से पांच किलोमीटर आगे आगरा फोर्ट से चलकर रामनगर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी का बच्चा सहित नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। दो हाथियों की मौत के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं घटना के बाद ट्रेन के यात्रियों को वापस सिडकुल हाल्ट से रामनगर काशीपुर गूलरभोज के लिए बाया बस के माध्यम से भेजा जा रहा है।
घटना के बाद गुस्साए गजराजो ने रेलवे ट्रैक को घेर लिया है और ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दे रहे है जिसके बाद वापस ट्रेन सिडकुल हाल्ट के पास पहुंचकर रेल प्रशासन यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से उनके गंतव्य को पहुंचा रही है। इस घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है और हाथियों के शांत होने का इंतजार कर रही है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
घटना के बाद काशीपुर से कासगंज आने वाली ट्रेन भी वापस गूलरभोज से काशीपुर को भेजा गया है बताया जाता है कि यह घटना सिडकुल रेलवे हाल्ट से करीब 500 मीटर घनघोर जंगल में हुई जहां पर मोबाइल सिग्नल भी नहीं आ रहे हैं इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा है, रेलवे, वन विभाग के अधिकारी मौके पर है विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है।