HomeAccidentब्रेकिंग लालकुआं अपडेट : बच्चा हाथी समेत दो हाथियों की हुई ट्रेन...

ब्रेकिंग लालकुआं अपडेट : बच्चा हाथी समेत दो हाथियों की हुई ट्रेन की चपेट में आकर मौत, यात्रियों को भेजा गया बस से

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं।
हल्द्वानी क्षेत्र अंतर्गत टांडा हाल्ट स्टेशन से पांच किलोमीटर आगे आगरा फोर्ट से चलकर रामनगर जा रही ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी का बच्चा सहित नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। दो हाथियों की मौत के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं घटना के बाद ट्रेन के यात्रियों को वापस सिडकुल हाल्ट से रामनगर काशीपुर गूलरभोज के लिए बाया बस के माध्यम से भेजा जा रहा है।

घटना के बाद गुस्साए गजराजो ने रेलवे ट्रैक को घेर लिया है और ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दे रहे है जिसके बाद वापस ट्रेन सिडकुल हाल्ट के पास पहुंचकर रेल प्रशासन यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से उनके गंतव्य को पहुंचा रही है। इस घटना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है और हाथियों के शांत होने का इंतजार कर रही है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Uttarakhand Breaking : दीक्षा मिश्रा हत्याकांड : हत्यारा ऋषभ उर्फ इमरान चढ़ा नैनीताल पुलिस के हत्थे, अब खोलेगा सारे राज़

घटना के बाद काशीपुर से कासगंज आने वाली ट्रेन भी वापस गूलरभोज से काशीपुर को भेजा गया है बताया जाता है कि यह घटना सिडकुल रेलवे हाल्ट से करीब 500 मीटर घनघोर जंगल में हुई जहां पर मोबाइल सिग्नल भी नहीं आ रहे हैं इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा है, रेलवे, वन विभाग के अधिकारी मौके पर है विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub