सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी महासंघ के प्रदेशव्यापी हड़ताल का असर लालकुआं में भी देखने को मिल रहा है जिसमें नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारी पिछ्ले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करते हुए सफाई कार्य ठप कर दिया है जिसके चलते नगर में प्रतिदिन होने वाले कूड़े के ढेर लगने शुरू हो गये है। वहीं अन्दोलनकारी कर्मचारियों का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे शहर में सफाई के हालत बिगड़ने वाले है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
इस दौरान देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी महासंघ के नगर अध्यक्ष श्रीपाल ने बताया कि आज पांचवे दिन भी हमारी 11 सूत्रीय मांगो को नहीं सुना जा रहा है जिसके लिए सफाई कर्मचारियों के द्वारा आन्दोलन की रणनिति बनाते हुए कल लालकुआं शहर में जुलूस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेताने का प्रयास किया जायेगा। यदि उसके बाद भी राज्य सरकार द्वारा हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो घर परिवार के सभी महिलाओं बच्चों के साथ उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
उत्तराखंड : इस तारीख को होगी सहायक अध्यापक LT की परीक्षा, एक क्लिक में जानें डिटेल
उत्तराखंड : सड़क दुर्घटना में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत