लालकुआं। कर्नाटक राज्य में बजरंग दल कार्यकर्ता की सामूहिक हत्या की आंच लालकुआं पहुंच गई है, यहां तहसील परिसर में एकत्र हुए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं आरएसएस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान तमाम हिंदू संगठनों का कहना था कि इस प्रकार की सामूहिक हत्या बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और सभी कार्यकर्ता अपराधियों को तत्काल फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हैं यदि ऐसा नहीं होता तो सभी हिंदू संगठन एवं हिंदू समाज देशव्यापी आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मौके पर महेश चौधरी, राधेश्याम यादव, सुभाष नागर, मनोज गुप्ता, विकास गुप्ता, राहुल कुमार, भावनी शंकर तिवारी, पिकुं चन्द्रा, अलोक मिश्रा शोभित त्यागी भारी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उधम सिंह नगर : सड़क दुघर्टना में पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और दूसरा पुत्र गंभीर
उत्तराखंड में एक और हादसा : यहां शिक्षकों की कार गड्ढ़े में गिरी, तीन की मौत – दो घायल