लालकुआं : अंबेडकर नगर में गणेश महोत्सव की धूम, दो घंटे तक चली हांडी फोड़ प्रतियोगिता

लालकुआं | लालकुआं के अंबेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में आयोजित चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में रंगारग कार्यक्रमों की धूम रही। वहीं भगवान श्री…

लालकुआं : दो घंटे तक चली हांडी फोड़ प्रतियोगिता, करन इलेवन टीम ने मारी बाजी



लालकुआं | लालकुआं के अंबेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में आयोजित चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में रंगारग कार्यक्रमों की धूम रही। वहीं भगवान श्री गणेश महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन बतौर अतिथि पहुंचे नगर पंचायत के पूर्व चैयरमेन पवन चौहान ने भगवान श्री गणेश की आरती कर क्षेत्रवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ बिन्दुखत्ता तिवारी नगर स्थित हरीश पवार हाई सेकेंडरी स्कूल की योग केन्द्र द्वारा केशव मलखंम्भ के साथ किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने मलखंम्भ योग दिखाकर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव

बताते चले कि लालकुआं के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक में आयोजित चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के दूसरे दिन खेली गई हांडी फोड़ प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पंचायत के पूर्व चैयरमेन पवन चौहान, पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुंदन सिंह मेहता, भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल, कांग्रेस नेता कमलेश यादव, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नन्दन सिंह राणा, महिला नेत्री मीना रावत, समाजसेवी पियूष जोशी, कार्तिक बमेठा तथा हल्दूचौड एलबीएस कॉलेज की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी भवना जोशी ने श्री गणेश जी की आरती कर हांडी फोड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई। जिसके बाद डांस ग्रप की लिटिल स्टार भूमिका देव ने कुमाऊँनी गीतों पर नित्य कर लोगों का दिल जीत लिया। पंडाल भूमिका के नाम गुंज उठा। जिसके बाद भूमिका और उनके साथ आये अन्य कलाकारों ने कई कुमाऊँनी गीतों पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।

दो घंटे तक चली हांडी फोड़ प्रतियोगिता

जिसके बाद लालकुआं के गांधी नगर की करन इलेवन और अम्बेडकर नगर कि गुरूकुल के बीच मुकाबला हुआ। लगभग दो घंटे तक चले मुकाबले में करन इलेवन ने हांडी फोड़ प्रतियोगिता में जीत हासिल की। इस दौरान मैदान खचाखच भीड़ से भरा था। हांडी फोड़ प्रतियोगिता में विजयी टीम को आयोजक कमेटी द्वारा नगद ईनाम दिया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में नगर की डी5 डांस एकडमी के कलाकरों द्वारा विभिन्न भक्तों गानों में सुंदर प्रस्तुति पेश की गई।

Lalkuan p 2

लालकुआं के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में आयोजित श्री गणेश महोत्सव के आज तीसरे दिन बरेली मुरादाबाद, काशीपुर और पीलीभीत से कलाकार पहुचेंगें जिनके द्वारा कलाकारों सुंदर-सुदंर झांकियां दिखाई जायेगी। उक्त झांकियों में श्री गणेश और माता काली का अग्नि रूपी तांडव दिखाया जायेगा। इधर आयोजित श्री गणेश महोत्सव में आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील है, वहीं कल 17 सितंबर को शोभायात्रा के साथ रानीबाग में विसर्जन किया जायेगा।

इधर हांडी फोड़ प्रतियोगिता में मुख्य रूप से व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नदंन सिंह राणा, समाजसेवी गोविंद सिंह राणा, साहिल शर्मा, पूर्व सैनिक इन्द्र तुलेड़ा, आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार, गौरव गुप्ता, नवीन मेर, दिवान सिंह बिष्ट, जफर अंसारी, अमित शंकर, रिंकू सिंह, अर्जुन गोस्वामी, प्रवेश गुप्ता, विनय रजवार, अकिंत वर्मा, सलमान शाह, सुनिल वर्मा, अनिल कुमार, गिरीश राम आर्य, हीरा बिष्ट, अरविंद कुमार, रवि ठाकूर, आशु अग्रवाल, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं केशव मलखंम्भ योग केन्द्र के कोच जितेंद्र सिंह, डास ग्रप के कोरियोग्राफर मेडी पंत भी मौजूद रहे। इधर कार्यक्रम का संचालन नैनीताल जिले के मशहूर एंकर रिम्मी बिष्ट ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *