Tuesday, April 15, 2025
HomeUttarakhandNainitalलालकुआं : यहां हल्द्वानी से नहर में बहकर आया अज्ञात व्यक्ति का...

लालकुआं : यहां हल्द्वानी से नहर में बहकर आया अज्ञात व्यक्ति का शव, सनसनी

लालकुआं| यहां मोटाहल्दू के जयपुरबीसा की नहर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल शव हल्द्वानी की ओर से बहकर आया था, फिलहाल पुलिस को शव की शिनाख्त नहीं हुई है।

जानकारी देते हुए हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि पुलिस को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि जयपुरबीसा की नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बहकर आया है, जोकि प्राइमरी विद्यालय के ठीक पीछे नहर में पड़ा हुआ है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाला और उसकी शिनाख्त करने के प्रयास शुरू किए, काफी देर बाद भी जब शव की शिनाख्त नहीं हो सकी तो शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Bhotiya DogClick Now

उपनिरीक्षक त्रिभुवन सिंह के मुताबिक, मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष लग रही है, तथा वह हिंदू है। मृतक के सिर में चोट के निशान भी पाए गए हैं। फिलाहल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

Bhotiya dog : उत्तराखंड के इस मेले में लगती है भोटिया कुत्तों की बाजार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments