लालकुआं : अघोषित बिजली कटौती से परेशान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया बिजली दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, अधिशासी अभियंता को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार लालकुआं। नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ बिजली दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ…

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार

लालकुआं। नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ बिजली दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यालय बंद होने के चलते अधिशासी अभियंता को ज्ञापन व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा तथा शीघ्र बिजली कटौती बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

यहां वरिष्ठ काग्रेंस नेता हरेंद्र सिंह बोरा की अगुवाई में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नगर सहित इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह दोपहर शाम अघोषित बिजली कटौती हो रही है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बिजली कटौती चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है तथा कारोबार पर भी खासा असर पड़ रहा है। वही लो वोल्टेज की समस्या से लोग त्रस्त हैं। साथ ही ऊर्जा दरों में की गई बढ़ोत्तरी ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी हैं। उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता को व्हाट्सएप के माध्यम से ज्ञापन भेजते हुए शीघ्र अघोषित कटौती बंद नहीं होने और समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह बोरा, प्रदेश प्रवक्ता बिना जोशी, पूर्व चैयरमैन रामबाबू मिश्रा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संध्या डालाकोटी, किरन डालकोटी, पुष्कर दानू, गिरधर बाम, सूरज राय, भगवान धामी, रविशंकर तिवारी, रमेश जोशी, बीडी खोलिया, राजेंद्र खनवाल, मोहन कुड़ाई सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड मौसम अपडेट : राज्य के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

लालकुआं : प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिलने पर बिना जोशी ने पार्टी का आभार जताया, बोलीं 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *