लालकुआं : महंगाई को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
लालकुआं। महंगाई को लेकर कांग्रेस राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है, इसी कड़ी में नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने महंगाई और बढ़ते डीजल-पेट्रोल के विरोध में नगर के एक पेट्रोल पंप के आगे प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र सरकार से इस्तीफा मांगा है साथ ही उन्होंने डीजल-पेट्रोल व गैस और खाद्य पदार्थो के दाम कम करने की मांग की है।
इस दौरान कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, केंद्र की सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के बजाय उल्टा महंगाई को बढ़ावा दे रही है तथा कांग्रेस सरकार में जहां पेट्रोल रूपए 60-70 प्रति लीटर था वहीं आज बीजेपी सरकार में रूपए 110 से ऊपर पेट्रोल-डीजल पहुंच चुका है महंगाई भी चरम पर है इसके अलावा गैस के दाम भी दोगुने से अधिक पहुंच चुके हैं केंद्र की मोदी सरकार महंगाई रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन आज आम जनता त्रस्त है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : 15 वर्षीय युवक ने घर पर लगा ली फांसी, मौत
उन्होंने कहा कि सरकार ने उपचुनाव कि हर के बाद पेट्रोल डीजल में मामूली कमी कि है जो चुनावी स्टैंड है उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई लगातार बढ़ रही है ऐसे में अब केंद्र सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है इस महामारी में लोग पहले से परेशान हैं, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई का लोड डालकर आम जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की जनविरोधी नितियों से त्रस्त हो चुकी है तथा आगमी 2022 के चुनाव इसका मुहतोड़ जवाब देगी।
इस मौकै पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, वरिष्ठ हरेन्द्र बोरा, प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, गुरदयाल मेहरा, भुवन पाडे, रविशंकर तिवारी, गिरधर बाम, हरीश बिसौती, पुष्कर दानू, अमजद खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उत्तराखंड : यहां नव विवाहिता ने फांसी लगा दे दी जान, छह माह पहले ही हुई थी शादी
Uttarakhand : NASA के अहम प्रोजेक्ट के सदस्य बने नैनीताल के रक्षित जोशी, बताया क्या है उद्देश्य