लालकुआं : यहां घर में घुसा कोबरा सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता के खुरियाखत्ता 10 नम्बर स्थित एक घर में विषैला कोबरा सांप घुस गया जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया। वन…

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिन्दुखत्ता के खुरियाखत्ता 10 नम्बर स्थित एक घर में विषैला कोबरा सांप घुस गया जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया। वन विभाग ने सांप को रेस्क्यू किया है।

इधर गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल पर उन्हें फोन आया है कि खुरियाखत्ता निवासी गोपाल सिंह शाहि के घर में एक कोबरा सांप घुस आया है।

घर में सांप के घुसने के कारण परिवार के लोग काफी डर गए थे सारे लोग घर से बाहर आ गए थे वहीं सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ इक्ट्टा हो गई। लोग सांप को देखकर हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं इतने सारे लोगों में किसी में ये हिम्मत नहीं की वह सांप को घर से निकाल पाएं जिसके बाद वन विभाग को बुलाया गया सूचना मिलते ही वन प्राणी बचाव दल को मौके पहुंचे और करीब आधे घंटे मशक्कत करने के बाद सांप को रेस्क्यू किया गया।

Uttarakhand : झील में उतराता मिला युवक का शव, जेब में रखी डायरी की मदद से हुई शिनाख्त

सांप घर में छुपा था रेस्क्यू टीम में वन दारोगा भुपाल सिंह जिना, वन आरक्षी नीरज, पान सिंह मेहता व हरीश शर्मा मौजूद थे उन्होंने काफी मुश्किलों के बाद सांप को पकड़ ही लिया।

इधर वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि रेस्क्यू किये गए सांप को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा बारिश के कारण अक्सर सांप जंगल से बाहर निकल कर घरों में घुस जाते हैं। हालांकि सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया गया है। सांप की तस्वीर भी सामने आई है, फोटो में देखा जा सकता है कि ये सांप कितना बड़ा और पुराना है तथा कोबरा काफी विषैला होता है इसके डसने के बाद इंसान के शरीर में तुंरत विष फैल जाता है।

Breaking News : इसी माह के अंत तक आयेगी कोरोना की तीसरी लहर, अक्टूबर में दिखाई देगा पीक, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Crime News : कुख्यात Gangster संदीप काला जठेड़ी सलाखों के पीछे, 07 लाख का इनामी बदमाश काला राणा बना डॉन ! Bangkok से India में चला रहा जुर्म का साम्राज्य, पढ़िये कैसे आया नाम सुर्खियों में….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *