सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। थाना लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत गत दिवस एक व्यक्ति को 104 पाउस अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक दीपक बिष्ट व हमराही कांस्टेबल आनंदपुरी व कांस्टेबल तरुण मेहता के साथ गश्त पर थे। इस बीच 02 किलोमीटर टांडा रेंज जंगल से महिपाल सिंह कठायत पुत्र कुंवर सिंह कठायत निवासी राजीव नगर लालकुआं को एक प्लास्टिक के कट्टे में 104 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया है।