AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
लालकुआं ब्रेकिंग : एनएच पर फटा कार का टायर, देवलचौड का बाइक सवार आया चपेट में, मौत
लालकुआं। एनएच 109 में डिपो नंबर 5 के पास सड़क हादसे में देवलचौड़ निवासी युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसा डिपो नम्बर 5 के पास उस वक्त हुआ जब हल्द्वानी की ओर से तेज गति से आ रही कार यूके 06 एटी/ 3761 का टायर धमाके की आवाज के साथ फट गया। इसके बाद अनियंत्रित कार ने सामने चल रहे बाइक सवार देवलचौड उमंग विहार कालौनी निवासी पप्पू पुत्र तारा चन्द्र 35 वर्ष को टक्कर मार दी। वह मेहनत मजदूरी का कां करता था। परिजनों के मुताबिक वह कि वह बहेड़ी से लौट रहा था। बताया गया कि मृतक के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनमें तीन लड़कियां तथा दो लड़के हैं।