लद्दाख हादसे में उत्तराखंड का लाल भूपेंद्र सिंह नेगी भी शहीद

Ladakh Tank Accident | लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान सेना का टी-72 टैंक श्योक नदी में अचानक आई बाढ़ में डूब गया। इस हादसे…

Ladakh Tank Accident | लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान सेना का टी-72 टैंक श्योक नदी में अचानक आई बाढ़ में डूब गया। इस हादसे में एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए। सेना के अनुसार यह घटना शुक्रवार-शनिवार की रात एक बजे एलएसी के पास न्योमा चुशूल इलाके में हुई। इस हादसे में एक जवान उत्तराखंड में पौड़ी जिले के विकासखंड पाबौ के बिशल्ड गांव का रहने वाला भूपेंद्र सिंह नेगी भी था। उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

भूपेंद्र सिंह नेगी की पत्नी आशी बच्चों को पढ़ाने लिए देहरादून में रहती है। उनकी माता का पूर्व में निधन हो चुका है। जबकि पिता कुंवर सिंह नेगी भी उनके साथ देहरादून में रहते है। बलिदान जवान भूपेंद्र सिंह नेगी के परिजन आज पैतृक गांव बिशल्ड पहुंचेंगे। वहीं, भूपेंद्र नेगी का पार्थिव शरीर देर शाम तक लैंसडौन पहुंचने की संभावना है।

सोमवार को पाबौ स्थित उनके पैतृक घाट में अंतिम संस्कार होगा। घटना के बाद से गांव में मातम छाया है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक का पार्थिव शरीर सोमवार तक पौड़ी के बिशल्ड गांव आने की जानकारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *