✍️ किंग कप इंटरनेशनल चाइना, विश्व के 08 श्रेष्ठ खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: 27 से 29 दिसंबर, 2024 तक शेंजेन, चाइना में ओलंपिक चैम्पियन लिन डैन द्वारा आयोजित किंग कप इंटरनेशनल में अल्मोड़ा—उत्तराखंड के नामी बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। मालूम हो कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विश्वभर से श्रेष्ठ 8 खिलाड़ियों को शामिल किया था।
उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने उक्त प्रतियोगिता में लक्ष्य सेन के खेल प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान विश्व रैंक में 12वीं रैंक पर लक्ष्य ने तीसरे स्थान के लिए फ्रांस के एलेक्स लीनियर को सीधे सेटों में 21—17 व 21—11 से आसानी से हराया। क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने होंग कोंग चाइना के ऐंगस नग लोंग को हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाया। सेमीफाइनल में लक्ष्य को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा था। लक्ष्य सेन के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने ख़ुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।