Tuesday, April 15, 2025
HomeHimachalनालागढ़ न्यूज : 89 लाख रुपए की लागत से बुझेगी लखनपुर झिंडा...

नालागढ़ न्यूज : 89 लाख रुपए की लागत से बुझेगी लखनपुर झिंडा व अन्य गांवों की प्यास, टयूबवेल का निर्माण शुरू

नालागढ़। पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने ग्राम पंचायत मंझोली के लखनपुर, झिंडा, के सारेबासों व गरजेवाल टोरावाल एवं मैसी टीबा के लिए पीने के पानी की किल्लत को देखते हुए आज 89 लाख रूपए की लागत से पानी के लिए नए ट्यूबवेल के कार्य को पूजा अर्चना करवा कर शुरू किया।
और उन्होंने बताया कि सभी गांव की बची हुई समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इस ट्यूबवेल पानी सही मात्रा में निकलता है तो इससे सिंचाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि लखनपुर रोड पर लगभग 20 लाख रुपए की लागत से कुछ दिन पहले पुल के निर्माण को शुरू करवाया गया था। उन्होंने बताया कि ये पुल पहले बरसात के दिनों में पानी के बहाव में बह गया था। इस वजह से जनता को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जनता की मांग के अनुसार इसके लिए पैसा मंजूर करवाकर पुल के निर्माण को शुरू करवा दिया गया है।
इस मौके पर पंचायत की प्रधान कुलविंदर कौर,उप प्रधान अवतार सिंह, बीडीसी की चेयरपर्सन बलविंदर कौर, पूर्व प्रधान प्रीतम चन्द, पूर्व उप प्रधान राजेन्द्र राजी, वार्ड पंच वंदना देवी,गुलजार, नंद लाल, जगीर सिंह सैनी, अमरीक सिंह,मुकेश कुमार, नियाज मोहम्मद, हरबंस सिंह, अमर नाथ, जयपाल धीमान, गुलाम नबी पवन कुमार, कुलजीत, पप्पू, रंजीत कौर, कुलदीप कौर, गुरप्रीत कौर,मुख्तयार कौर व अन्य नागरिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments