AlmoraBageshwarUttarakhand

Almora/Bageshwar News: सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की राह चल पड़े लैब टैक्नीशियन, बांहों में काला फीता बांधकर​ विरोध दर्ज


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
अपने विभिन्न दुखड़ों को लेकर उत्तराखंड मेडिकल लैब टैक्निशियन एसोसिएशन के आह्वान पर अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों के लैब टै​क्नीशियनों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है। पहले चरण में बांहों में काले फीते बांधकर विरोध शुरू हो गया है। अल्मोड़ा के अस्पतालों में कार्यरत लैब टैक्नीशियनों ने आज बांहों में काले फीते बांधकर विरोध जताया।

बागेश्वर: उत्तराखंड मेडिकल लैब टैक्निशियन एसोसिएशन में सात सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होने पर आक्रोश है। सोमवार को जिला चिकित्सालय में कार्यरत लैब टैक्निशियनों काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। जिले के सभी सीएचसी के लैब टैक्नीशियन आंदोलन में शामिल रहे।

CNE Special : यशपाल आए, कांग्रेस को मिली मजबूती, उत्तराखंड में दलित राजनीति का हैं बड़ा चेहरा

लैब टैक्निशियन विगत कई वर्षों से लंबित मांगों को लेकर विरोध कर रहा है। जिला सचिव दोसाद ने कहा कि यह एक चरणबद्ध आंदोलन है। जिसका प्रथम चरण चल रहा है। यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहा कि लैब टैक्निशियन कैडर का पुनर्गठन और सेवा नियमावली नहीं बन सकी है। समकक्ष पैरामेडिकल संवर्ग की तरह वेतनमान उच्चीकरण और जोखिम भत्ता भी नहीं मिल रहा है। एमएसीपी का लाभ, वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता, वाहन भत्ता आदि मांगें भी पूरी नहीं हो सकी हैं। इस दौरान देवेंद्र सिंह दोसाद, पुष्पा बिष्ट, आशुतोष धपेाला आदि मौजूद थे।

बड़ी ख़बर : यशपाल आर्य के पुत्र संग घर वापसी पर बोले धामी, जाने वाले को कौन रोक सका….

Big Breaking : भाजपा को लगा बड़ा झटका, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य बेटे संग कांग्रेस में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती