चन्दन नेगी, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब बच्चों में वैज्ञानिक सोच जागृत करने में अहम् भूमिका निभा रही है। उपलब्धि ये है कि इस लैब को भारत सरकार के नीति आयोग ने स्टार अटल आफ इंडिया के लिए चयनित किया है। लैब के इंचार्ज एवं प्रवक्ता डा. कपिल नयाल के जुझारू नेतृत्व में बच्चों ने कारगर एवं सजीव माॅडल बनाई है। इन्ही के आधार पर यह लैब साख बना रही है। ऐसा माॅडल तक तैयार है कि स्मार्ट फोन से ही बिजली का बटन आन या आफ हो जाता है।
राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग (अल्मोड़ा) की अटल टिंकरिंग लैब को नीति आयोग भारत सरकार द्वारा स्टार अटल ऑफ इंडिया के लिए चयनित किया गया है। अटल लैब के इंचार्ज एवं प्रवक्ता डा. कपिल नयाल ने बताया कि नीति आयोग द्वारा वर्षभर के प्रदर्शन, अटल डैश बोर्ड, अटल कम्युनिटी डे तथा अटल मेंटर सेशन में प्रदर्शन के आधार पर यह चयन किया जाता है। अटल टिंकरिंग लैब हवालबाग के विद्यार्थियों ने मूविंग रोबोट, स्मार्ट डस्टबिन, पॉल्युशन कंट्रोलर, होम ऑटोमेशन, ब्लाइंड स्टिक आदि कई इनोवेटिव माॅडल बनाये हैं। डा. नयाल ने बताया कि ये माॅडल बच्चों ने लैब में तैयार किये हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे वर्किंग माॅडल तैयार हैं कि कोई भी अपने स्मार्टफोन से ही घर या दफ्तर की बिजली का बटन आन या आफ कर सकते हैं। ये माडल आरडयुनो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर आधारित हैं।
लैब इंचार्ज डॉ. कपिल नयाल के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय के दो छात्र राष्ट्रीय कार्यशाला में भी हिस्सा ले चुके हैं। इस अटल लैब को पूर्व में दो बार नीति आयोग द्वारा अटल स्कूल ऑफ द मंथ चुना जा चुका है। अल्मोड़ा जनपद के करीब 20 विद्यालयों के छात्र इस लैब का अवलोकन कर नई तकनीक सीख चुके हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर बताते हैं कि लैब हेतु 2 लाख रुपये की दूसरी किश्त भारत सरकार द्वारा प्राप्त हो चुकी है। इस धनराशि को लैब के उपकरणों के रखरखाव व नये उपकरण क्रय करने में व्यय किया जाएगा।
अटल टिंकरिंग लैब हवालबाग को स्टार अटल ऑफ इंडिया चयनित होने पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, सीडीओ मनुज गोयल, मुख्य शिक्षाधिकारी हर्ष बहादुर चंद, अष्टभुजा दुबे, नवनीत पांडेय, मोती प्रसाद साहू, तारा दत्त भट्ट, प्रदीप सलाल, शंकर दत्त भट्ट, बी. यादव, कृपाल सिंह बिष्ट, धन सिंह धोनी, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, नवीन वर्मा एवं कमलेश मिश्रा ने खुशी जाहिर की है और अपनी शुभकामनाएं दी हैं।