सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः निर्धारित रोस्टर के अनुसार जनपद की क्षेत्र पंचायत भैसियाछाना की बीडीसी बैठक 11 अप्रैल 2023 को निर्धारित की गई है, किंतु अब यह बैठक इस तिथि को नहीं होगी।
क्षेत्र पंचायत भैसियाछाना की प्रमुख खुशबू पांडे ने बताया कि 11 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित क्षेत्र पंचायत भैसियाछाना की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसकी अगली तिथि पृथक से घोषित की जाएगी।