हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला के प्रसूती के बाद कल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर चिकित्सालय के चार डॉक्टरों समेत 12 लोगों को क्वारेन्टाइन किया गया है। कोरोना पाजिटिव महिला को एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। चिकित्सालय के प्रशासनिक अधिकारी ने मामले की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल में प्रसव के लिये आयी एक महिला का सर्जरी के माध्यम से प्रसव कराया गया था। इस बीच शनिवार को महिला की कोरोन रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
इसके बाद महिला को एसटीएच भेजा गया और उसके उपचार में लगे 4 डॉक्टरों समेत कुल 12 लोगों को क्रेवारेन्टाइन किया गया। हॉस्पिटल को सैनेटाइज़ करने के बाद भर्ती मरीजों का उपचार शुरू किया गया।
दूसरी ओर चिकित्सालय के बाहर एक मेडिकल स्टोर का स्वामी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। पुलिस ने तत्काल स्टोर की बन्द करा दिया। उसके सम्पर्क में आये लोगो की सूची बनायी जा रही है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : कृष्णा हॉस्पिटल में नव प्रसूता निकली कोरोना पॉजिटिव, 4 डॉक्टरों समेत 12 क्वारेन्टाइन, मेडिकल स्टोर संचालक भी संक्रमित मिला
हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला के प्रसूती के बाद कल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर चिकित्सालय के चार डॉक्टरों समेत…