देहरादून। उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग का कोरोना बुलेटिन प्राप्त हो गया है। शनिवार को भी कोरोना ने दम नहीं लिया। बीती रात से आज शाम तक राज्य में 658 नए कोरोना केस डिटेक्ट हुये। इसके साथ ही सूबे में कोरोना पॉजिटिवस का कुल आंकड़ा 18571 हो गया है। आज 400 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इस प्रकार स्वस्थ हो कर जाने वालों का आंकड़ा 12524 हो गया है। जबकि 5735 लोग अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं। इसके साथ ही अब उत्तराखंड में मौत का आंकड़ा ढाई सौ पार हो गया है। शनिवार को देहरादून में 189 हरिद्वार में 161 नैनीताल में 45 और उधम सिंह नगर में 90 नये कोरोना मरीज मिले। इसके अलावा अल्मोड़ा से 54, बागेश्वर से 16 , चमोली में 5, चंपावत में 6, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 64 और उत्तरकाशी में 19 मामले सामने आए हैं।
कोरोना ब्रेकिंग : दून, हरिद्वार, यूएस नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी और बागेश्वर कोरोना धमाके, 658 मरीज मिले
देहरादून। उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग का कोरोना बुलेटिन प्राप्त हो गया है। शनिवार को भी कोरोना ने दम नहीं लिया। बीती रात से आज शाम तक…