सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत पुलिस द्वारा जगह-जगह जागरूगकता के कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में कोतवाली रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव व वरिष्ठ उप निरीक्षक फिरोज आलम द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सहायता समूह व समाजसेवियों के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र बिष्ट ने राजकीय इण्टर कालेज सोमेश्वर तथा बालिका इण्टर कालेज सोमेश्वर में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में समझाया। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनेटाईजर, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।