AgricultureNainitalPoliticsUttarakhand

कृषि को अंबानी-अडानी का बंधक बनाने की साजिश नहीं चलेगी: बहादुर सिंह जंगी

27 को हल्द्वानी में किसान पंचायत की तैयारी

● जगमोहन रौतेला
कालाढूँगी -25 दिसम्बर । अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में 27 दिसंबर को किसान पंचायत किसान विरोधी तीनों कानूनों को रद्द करने के लिए, स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट अनुसार किसानों की कुल लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर सरकारी खरीद करने का कानून बनाये जाने के लिए,किसानों की कर्ज़ माफी के लिए,बिजली निजीकरण अध्यादेश वापस लेने के लिए बुद्धपार्क हल्द्वानी में की जा रही है। इसकी तैयारी में कालाढुंगी विधानसभा क्षेत्र के पीपलपडाव खत्ते में किसानों की बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के नैनीताल जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी ने कहा कि, “मोदी सरकार ने देश के किसानों और आम लोगों के खिलाफ तीन कृषि कानूनों को लाकर, किसानों को जिस तबाही और बर्बादी के मुहाने पर खड़ा कर दिया है और देश की खेती-किसानी और खाद्य सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है उससे बचने के लिए अब किसानों और आम जनमानस को एकजुट होकर सड़कों में उतरने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। आज मौजूदा दौर में किसानों के राष्ट्रव्यापी आन्दोलन में साथ खड़े होकर किसान विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करना वक़्त की मांग है।”
भाकपा (माले) के जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय ने कहा कि, “मोदी सरकार खेती-किसानी से बिचौलिये खत्म करने का राग अलाप रही है, लेकिन किसान विरोधी कानूनों को पास करके मोदी सरकार ने बता दिया है कि यह सरकार खुद अदानी-अंबानी की बिचौलिया बन चुकी है। देश की कृषि और खाद्य सुरक्षा को बचाने के लिए जरूरी है कि तीन काले कृषि क़ानूनों के खिलाफ हाड़ कंपाती ठंड में दिल्ली की सीमाओं पर खुले आसमान के नीचे डटे किसान आंदोलनकारियों का समर्थन किया जाये और इन काले क़ानूनों की वापसी तक इस लड़ाई को लड़ा जाये।”
उन्होंने कहा कि, “इस समय देश में एक तरफ किसान और आम जनता खड़ी है दूसरी ओर अंबानी-अडानी जैसे बड़े पूंजीपतियों के पक्ष में खड़ी मोदी सरकार है। यह लड़ाई देश में नए कंपनी राज थोपने के खिलाफ है।”
वक्ताओं ने अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा 27 दिसंबर को बुद्धपार्क हल्द्वानी में होने जा रही “किसान पंचायत” के लिए सभी किसान आंदोलन के समर्थक ताकतों से अपील की कि 27 दिसंबर को प्रातः 11 बजे बुद्धपार्क हल्द्वानी में “किसान पंचायत” में पहुँचकर किसान आंदोलन को अपना समर्थन प्रदान करें।”
इस अवसर पर बहादुर सिंह जंगी, डॉ कैलाश पाण्डेय, गणेश दत्त पाठक, उमरदीन, बचन सिंह, दीप पाठक, गुलाम अली, सुशीला थारा, नीमा देवी,लक्ष्मण सिंह रावत, गोधन सिंह, बीर सिंह, हुकुम सिंह, दया राम, प्रताप, पंकज, विनोद, सीता देवी,बिमला, प्रेमा देवी,इंद्रा, बसंती, राम सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती