हल्द्वानी। अमूमन मैदानी क्षेत्रों में पाया जाने वाला किंग कोबरा सांप अब पहाड़ों पर भी देखा जा रहा है। हाल ही में नैनीताल जिले के मुक्तेशवर में एक मादा किंग कोबरा ने अंडे दिए हैं। मुख्य वन संरक्षक अनुसंधान संजीव चतुर्वेदी को भी यह घटना अजीब तो लगी है लेकिन उनका कहना है कि संभवत: किंग कोबरा को पहाड़ों को आबो हवा भाने लगी है। वे कहते हैं कि लगभग 2170 मीटर की ऊंचाई पर किंग कोबरा का पाया जाना दुनिया में अपने आप में पहली घटना है।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप click now ?