रुद्रपुर : किच्छा पुलिस ने किया डकैती का खुलासा, 6 गिरफ्तार – 2 तमंचे समेत लूटा गया सामान बरामद
रुद्रपुर। किच्छा क्षेत्र इंदरपुर में निमार्णाधीन तेल कंपनी में कर्मियों को बंधक बनाकर की गई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जब कि चार भागने में फसल हो गये।
किच्छा पुलिस के मुताबिक ग्राम इंदरपुर में निमार्णाधीन तेल कंपनी में 16 जनवरी को बदमाशों ने राहुल पुत्र तेज प्रताप और उसके साथी को बंधक बना कर कंपनी से 10 लाख कीमती सामान लूट लिया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। सीओ ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों तक पहुंची। शनिवार को पुलिस लालपुर क्षेत्र में चेकिंग कर रही। इसी दौरान एक वाहन में सवार लोग पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस को संदेह होने पर वाहन को पीछा कर पकड़ लिया। News WhatsApp Group Join Click Now
हल्द्वानी : पत्नी के साथ मारपीट के बाद खुद लटका फंदे पर, मौत
पुलिस ने उसमें सवार 6 लोगों को दबोच लिया। जब कि पूछताछ में चार और नाम प्रकाश में आये। पुलिस ने लूटा गया माल के अलावा दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस फरार चारों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार किये गए, किच्छा के ग्राम सैजना निवासी निसार अहमद पुत्र शब्बीर, आसिफ हुसैन पुत्र अकबर हुसैन, महबूब शाह पुत्र भूरे शाह, बरेली के भोजपुरा टाडा घोटिया धोरा निवासी नाहिद उर्फ साहिद पुत्र खलील अहमद, थाना बिलासपुर के हजरतनगर निवासी मोहम्मद आसिफ पुत्र हबीब अहमद तथा द्वारिका फेस 2 धर्मपुर व स्थाई विवेकनगर ट्रांजिट कैंप निवासी आफताब पुत्र स्व.मो.अली।फरार आरोपी-तसब्बर पुत्र अकबर, असलम पुत्र बाबू निवासी ग्राम सैजना किच्छा, इसरत पुत्र हबीब,रिजवान मंसूरी पुत्र नवी अहमद निवासी हजरतपुर बिलासपुर रामपुर।
उपलब्धि: राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे अल्मोड़ा पांच कैडेट
टीम में सीओ ओम प्रकाश, निरीक्षक किच्छा अशोक कुमार, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसएसआई शंकर सिंह रावत, लालपुर चौकी प्रभारी पंकज कुमार, एसआई सर्विलांस विकास चैधरी, कपिल कांबोज, गौरव जोशी, दीपक जोशी, राजेन्द्र पंत के अलावा कांस्टेबल त्रिलोक पांडे, संजय यादव, रामेश्वर,अमर सिंह, पूरन गिरी, प्रमोद जोशी, प्रमोद, विनोद कन्याल, गणेश पांडे, पंकज बिनवाल आदि कर्मी शामिल रहे।
उत्तराखंड के चित्रकार विवेक का नाम हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज