किच्छा। शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट ने आज से काम करना शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाले इस प्लांट का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया है। इस प्लांट को प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रयास से कोविड की तीसरी लहर का सामना करने के लिए की जा रही तैयारियों में एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।
विधायक राजेश शुक्ला ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्लांट से मरीजों तक आक्सीजन की आपूर्ति सीधे तौर पर हो सकेगी। कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा समस्या आक्सीजन को लेकर थी। इस समस्या को देखते हुए भाजपा सरकार ने प्रदेश में ऑक्सीजन जनरेट प्लांट लगाने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार के प्रयास से औद्योगिक संस्थान नेस्ले कम्पनी के द्वारा सीएसआर के तत्वावधान में किच्छा सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट को स्थापित कर दिया है।
उत्तराखंड : सहायक अध्यापक LT की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
उन्होंने बताया कि 77 लाख की लागत से निर्मित इस प्लांट में नेस्ले व इंट्राक कम्पनी का भी सहयोग लिया गया है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार जल्द ही किच्छा में 200 बेड के अस्पताल का निर्माण कराने जा रही है। जिसका लाभ किच्छा विधानसभा की जनता को मिलेगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में एसडीएम नरेश दुर्गापाल, चिकित्सा अधीक्षक एचसी त्रिपाठी, नेस्ले के कॉपरेटिव मैनेजर विशाल गर्ग, इंट्राक से प्लांट हेड मनोज रोहेला, असिस्टेंट कमिश्नर ज्ञान चंद, डॉ. अश्वनी चौबे, हरीश पंत, आशीष तिवारी, मनमोहन सक्सेना, राकेश गुप्ता, गोल्डी गोराया, हर्ष गंगवार, सौरभ प्रताप सिंह, हर्षित गंगवार, आरती दुबे, ज्योति जड़िया, राज गगनेजा, नरेंद्र ठुकराल, प्रकाश पंत, हर्षित गंगवार आदि मौजूद रहे।
Uttarakhand : शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
Uttarakhand : झील में उतराता मिला युवक का शव, जेब में रखी डायरी की मदद से हुई शिनाख्त