किच्छा। नगर के विकास कॉलोनी वार्ड 16 क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज हल्द्वानी में नौकरी करता है और वह लंबे समय से हृदय रोग बीमारी से पीड़ित है, जिसके चलते उसका राममूर्ति अस्पताल बरेली में उपचार चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व वह दवाई लेने के लिए राममूर्ति अस्पताल गया था, वहां से वापस लौटने के बाद अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी। कोरोना पॉजिटिव मरीज को हल्द्वानी स्थित सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि पीड़ित मरीज की पत्नी तथा पुत्र व पुत्री का पंतनगर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में उपचार चल रहा है।
फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार, कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक, उप निरीक्षक एसआई हेमचंद हरड़िया, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र का मुआयना करते हुए कार्यवाही में जुट गई, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की टीम कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की गली तथा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए क्षेत्र को सील कर कार्यवाही की तैयारी में जुट गई है। प्रशासन द्वारा पीड़ित मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री तथा संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि 13 परिवारों की गली को सील कर दिया गया है और 91 परिवारों के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?