Breaking NewsUdham Singh NagarUttarakhand

किच्छा न्यूज : हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

किच्छा । चार दिन पूर्व दो युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले दबंगों को गिरफ्तार करने तथा दबंगों द्वारा पीड़ित पक्ष को केस वापसी के लिए धमकाये जाने का आरोप लगाते हुए दर्जनों लोगों ने गुस्से का इजहार करते हुए कोतवाली परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सांकेतिक धरना दिया। व्यापारी नेता के भतीजे तथा भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष के भांजे पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने तथा रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार ना किए जाने से गुस्साए दर्जनों व्यापारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किच्छा कोतवाली में सांकेतिक धरना देते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की ।

कोतवाली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया , जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया । ज्ञात हो कि 3 दिन पूर्व गैंगवार के चलते एक गुट ने व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज के भतीजे मनीष बजाज पर जानलेवा हमला कर दिया था , मौके पर मौजूद भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत राठौर के भांजे राहुल राठौर द्वारा बीच-बचाव करने के बाद हमलावरों ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया था । इस दौरान आरोपियों ने मौके पर 1 दर्जन से अधिक ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था ।

घटना में गोली के छर्रे लगने से मनीष बजाज तथा राहुल राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने मनीष बजाज की तहरीर पर विपिन ठाकुर , मन्नू अरोरा , आशु भंडारी , मनीष मल्होत्रा व काला के खिलाफ नामजद रिपोर्ट करते हुए अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था । घटना के 4 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने तथा आरोपियों द्वारा वादी पक्ष को धमकाये जाने का आरोप लगाते हुए दर्जनों लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोतवाली में सांकेतिक दिया और कोतवाली पुलिस से कार्रवाई की मांग की ।

व्यापारी नेता राजकुमार बजाज तथा भाजपा नेता श्रीकांत राठौर ने कहा कि कोतवाली पुलिस आरोपियों को पकड़ने में असफल साबित हो रही है जबकि आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष को केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए धमकाने का काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नामजद आरोपियों द्वारा मुकदमे की पैरवी करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे पीड़ित तथा परिवार में भय का माहौल बना हुआ है । घायलों के परिजनों के साथ पहुंचे तमाम व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आरोपियों द्वारा दबंगई दिखाते हुए क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है परंतु पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही ना करने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार क्षेत्र में दहशतगर्दी तथा फायरिंग की घटनाओं का अंजाम देकर दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार न किया गया तो व्यापार मंडल के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा । व्यापारी नेता राजकुमार बजाज ने बताया कि एसएसआई योगेश कुमार ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया है । उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस के अनुसार आरोपियों के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपियों की कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी। एसएसआई योगेश कुमार के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया ।

इस मौके पर हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डी एस राठौर , व्यापार मंडल महामंत्री ओम अग्रवाल , फल एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र कनोडिया , व्यापार मंडल जिला महामंत्री निर्मल सिंह हंसपाल , सतीश अरोरा , मनदीप गंगवार , अजय राठौर , प्रवीण उपाध्याय , विशाल चौहान , मुकेश राठौर , हरीश गंगवार , अमन कश्यप , हरीश कोली , अतुल राठौर , ऋषभ रोहेला सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती