किच्छा। कोतवाली अंतर्गत ग्राम बरा क्षेत्र में पेड़ से एक युवक का शव लटके होने की सूचना से ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से मृतक के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उसकी शिनाख्त कराई और परिजनों से जानकारी हासिल की। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली अंतर्गत ग्राम फिरोजपुर बरा क्षेत्र में एक 27 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटके होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर दर्जनों लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया। शव लटका होने की सूचना पर बरा चौकी तथा कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतक की शिनाख्त कराई। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृतक की पहचान ग्राम फिरोजपुर, तीन पानी बरा निवासी 27 वर्षीय भूपेंद्र कुमार पुत्र पप्पू के रूप में की।
संभावना जताई जा रही है कि अज्ञात कारणों के चलते भूपेंद्र ने पेड़ पर फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने किसी से भी दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है, जिसके चलते पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों के बयान के आधार पर घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।