किच्छा : लॉकडाउन में कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहें समाज सेवा का सराहनीय कार्य
किच्छा। देश में चल रही करोना वायरस की वैश्विक महामारी के बीच निर्धन व गरीब लोगों तक राहत सामग्री व भोजन पहुंचाने का क्रम जारी है। किच्छा में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भी समाज सेवा का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। किच्छा में वार्ड 13 के नगर पालिका सभासद प्रतिनिधि इंतजार अहमद तथा युवा कांग्रेसी नेता फजील खान के नेतृत्व में गरीब और निर्धन लोगों तक सहायता मुहैया कराई जा रही है। लॉकडाउन लागू होने के बाद से युवाओं की टीम घर-घर जाकर आम जनता तक सहायता उपलब्ध कराकर समाज सेवा के कार्यों में जुटी हुई है।
सभासद प्रतिनिधि इंतजार अहमद व युवा कांग्रेसी नेता फजील खान ने बताया कि 25 मार्च से उनकी टीम गत लगातार गरीब व निर्धन लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है और उनका उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भोजन के अभाव में भूखा ना सोए। उन्होंने आम जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जब तक लॉकडाउन लागू रहेगा, उनकी टीम निस्वार्थ भाव से गरीब व निर्धन लोगों तक भोजन व अनाज पहुंचाने का कार्य करेगी। इस मौके सभासद प्रतिनिधि इंतजार अहमद के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में जिम्मेदारी डॉट कॉम संस्था की अध्यक्ष दिव्यानी गाबा ने समाज सेवा के किए जा रहें कार्यों की सराहना करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया गया और गरीब व निर्धन लोगों तक संस्था के माध्यम से अनाज पहुंचाने के लिए 2 कुंटल चावल संस्था को भेंट किए गए।
इस अवसर पर सफाई व्यवस्था में जुटी नगर पालिका की टीम के पर्यावरण मित्रों का भी तमाम गणमान्य लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अदनान खान, तौसीफ अंसारी, जुनेद मलिक, नवाज अहमद, हाजी आफताब, अजीम खान, असलम मास्टर, फरियाद हुसैन, अकील सैफी आदि मौजूद थे। युवा कांग्रेसी नेता फजील खान ने कहा कि उनकी टीम द्वारा सिरौली कला, इंदिरा नगर, नई बस्ती, वार्ड 13 में घर-घर जाकर निर्धन व पात्र लोगों तक अनाज व भोजन पहुंचाने का काम निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया और पर्यावरण मित्रों को सैनिटाइज करते हुए उनकी सुरक्षा करने के लिए मास्क भी वितरित किए गए।