HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: गांवों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाएगा खेल महाकुंभ— रेखा...

अल्मोड़ा: गांवों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाएगा खेल महाकुंभ— रेखा आर्या

👉 हवालबाग में खेल महाकुंभ का खेल मंत्री ने किया समापन
👉 अंतिम रोज कबड्डी में भिकियासैंण व स्याल्दे ने मारी बाजी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 का समापन आज खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने जिला मुख्यालय के करीबी विकासखण्ड हवालबाग के खेल मैदान में किया। उन्होंने कहा कि गांवों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने में खेल महाकुंभ अहम भूमिका निभाएगा और तभी खेलों में छात्र—छात्राएं छोटे से गांव से लेकर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। अंतिम रोज जिला स्तर पर बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता हुई। जिसमें आयु वर्ग 14 व 17 में भिकियासैंण ब्लाक प्रथम जबकि अंडर 19 में स्याल्दे पहले नंबर पर रहा।

मंत्री ने बताया कि जनपद स्तर पर करीब 2700 प्रतिभागियें ने हिस्सा लिया। खेल महाकुंभ के अंतिम रोज आज आयु वर्ग-14, 17 एवं 19 की बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता हुई। जिसमें अन्डर-14 में भिकियासैंण प्रथम, हवालबाग द्वितीय, ताड़ीखेत तृतीय, अन्डर-17 में भिकियासैंण प्रथम, स्याल्दे द्वितीय, सल्ट तृतीय तथा अन्डर-19 में स्याल्दे प्रथम, धौलादेवी द्वितीय एवं सल्ट की टीम तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता टीमों को मंत्री द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 800 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 600 रुपये व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 400 रुपये की नगद धनराशि के साथ प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, भुवन जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरूण बंग्याल, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी सहित खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धन सिंह धौनी ने किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments