📌 दौड़, कबड्डी आदि के रोचक मुकाबले
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। राजकीय इंटर कालेज भल्यूटा में आयोजित हुआ दो दिवसीय खेल महाकुंभ में दौड़, कबड्डी, भाला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि के शानदार मुकाबले हुए। जिनमें खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। इसमें आधा दर्जन स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
खेल महाकुंभ में यह विद्यालय हुए शामिल
भैंसियाछाना विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज भल्यूटा में हुए खेल महाकुम्भ का में राइंका खाटवे, राजकीय जूहा हरड़ा, राजकीय जूहा सल्यूडी, राप्रावि सल्यूडी, राजकीय आप्रावि खाटवे के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगता में दौड़, कबड्डी समेत तमाम खेलों का आयोजन गया। बुधवार को समापन के अवसर पर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता में पहले दिन बालक एवं बालिकाओं की अंडर 14 स्तर पर 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़ एवं अंडर 17 स्तर पर बालिकाओं की 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर एवं 3000 मीटर की दौड़ हुई।
विभिन्न प्रतियोगिताएं, यह टीमें रहीं अव्वल
इसके अलावा अंडर 14 एवं अंडर 17 स्तर पर बालक एवं बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर 14 कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग में राइंका भल्यूटा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर राइंका खाटवे की टीम रही तथा तृतीय स्थान राजकीय जूहा हरड़ा की टीम ने प्राप्त किया।
अंडर 17 स्तर बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में राइंका भल्यूटा की टीम ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान राइका खाटवे की टीम ने प्राप्त किया। वहीं अंडर 14 स्तर बालिका वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में दीक्षा नेगी राजूहा हरड़ा ने प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर करिष्मा राइका भल्यूटा ने प्राप्त किया।
आज अंतिम दिन अंडर 17 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ में अंकित बिष्ट प्रथम, 800 और 1500 मीटर में अंशुमन बोरा प्रथम रहे। कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग में राइका खाटवे की टीम प्रथम और राइका भल्यूटा दूसरे स्थान पर रही। साथ ही आज अंतिम दिन अंडर 17 स्तर पर भाला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिता भी कराई गई।
समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक मनोज कुमार यादव, प्रधानाचार्य राइंका भल्यूटा, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सोमवती प्रधानाचार्या राइका खाटवे, ब्लाक खेल समन्वयक प्राथमिक हरि मेहता, संकुल समन्वयक रघुवीर मेहता, प्रधानाध्यापक राजकीय जूहा सल्यूडी श्रीमती भागीरथी जंगपांगी आदि उपस्थित रहे।
रानीखेत : आयुर्वेद के प्रति जन जागृति के लिए लगाई 05 किमी की दौड़