HomeBreaking Newsखैरना : 'वाहन चोर गैंग' का पर्दाफाश, चोरी की स्कूटी-बाइक के साथ...

खैरना : ‘वाहन चोर गैंग’ का पर्दाफाश, चोरी की स्कूटी-बाइक के साथ 2 गिरफ्तार

शराब डिलीवरी के बहाने की रेकी

चुराई गई स्कूटी-बाइक के साथ 2 पकड़े, तीसरा ‘प्रिंस’ कहां भागा?

CNE REPORTER, खैरना/गरमपानी: नैनीताल जिले के खैरना बाजार में हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। खैरना पुलिस ने चोरी की एक स्कूटी और एक बाइक के साथ दो 20 से 22 साल के युवकों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में शामिल तीसरा आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी से हाल ही में खैरना बाजार में हुई स्कूटी और बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।

चोरी की घटना और पुलिस कार्रवाई

गत 15 दिसंबर 2025 को पुष्कर सिंह परिहार निवासी खैरना ने भवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी स्कूटी UK04AD-9845 12 दिसंबर की रात खैरना बाजार स्थित उनकी दुकान ‘गीता गारमेंट्स’ के बाहर से चोरी हो गई थी। इस शिकायत पर भवाली थाने में धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए, नैनीताल के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जल्द से जल्द चोरी का खुलासा और आरोपियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए।

एसपी डॉ. जगदीश चन्द्रा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

दो आरोपी गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा

गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर कार्रवाई करते हुए, 16 दिसंबर को भवाली क्षेत्र से दो आरोपियों को चोरी के वाहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

  • पहला आरोपी: धीरज मौर्या (उम्र 22 वर्ष), निवासी हाल मानपुर पश्चिम कटकन, टीपी नगर हल्द्वानी। (मूल पता: ग्राम चुरैना, थाना- बहेड़ी, बरेली, यूपी)
  • दूसरा आरोपी: अनुज कुमार (उम्र 20 वर्ष), निवासी- मानपुर पश्चिम एकता विहार, टीपी नगर हल्द्वानी।

पूछताछ में पता चला कि ये तीनों आरोपी हल्द्वानी से पिकअप संख्या UK04CB-5313 से बेतालघाट भट्टी की शराब लेकर गए थे और वापसी में खैरना से स्कूटी चुरा ली थी। उन्होंने पहले भी खैरना बाजार से एक बाइक चोरी की थी।

🛑 तीसरा आरोपी फरार

इस चोरी में शामिल तीसरा आरोपी, प्रिंस बिष्ट पुत्र बालम सिंह बिष्ट (निवासी देवलचौड़ खाम, टीपी नगर हल्द्वानी) अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों के कब्जे से एक एक्टिवा स्कूटी और एक बाइक बरामद की गई है।

पुलिस ने बरामद वाहनों के आधार पर अभियोग में धारा 317(2)/3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की है और गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। पुलिस अब इन आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी खैरना एसआई रमेश चन्द्र पन्त, कांस्टेबल राजेन्द्र सती, कांस्टेबल जगदीश धामी और पीआरडी आनन्द बल्लभ शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments