अल्मोड़ा : सड़क में धंस गई हल्द्वानी से आ रही केमू बस, मच गई चीख-पुकार

CNE REPORTER, ALMORA. हल्द्वानी से खेती धूरा मलाण आ रही बस सुबह 7.15 बजे धूरा बैंड में भारी जल भराव के बीच सड़क सड़क में…

धंस गई हल्द्वानी से आ रही केमू बस

CNE REPORTER, ALMORA. हल्द्वानी से खेती धूरा मलाण आ रही बस सुबह 7.15 बजे धूरा बैंड में भारी जल भराव के बीच सड़क सड़क में ही धंस गई। बस में चालक-परिचालक सहित करीब 25 लोग सवार थे। हादसा होते ही बस में मौजूद लोगों में दुर्घटना के भय से चीख-पुकार मच गई।

धंस गई केमू बस

सूचना मिलने पर युवा कांग्रेस नेता विरेंद्र सिंह मलारा व सामाजिक कार्यकर्ता युगल तिवारी मौके पर पहुंचे। मलारा ने फोन पर एसडीएम व तहसीलदार को सूचित किया कि सड़क पर केमू की बस धंस गई है। उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया कि ठेकेदार को सूचित कर जेसीबी भेजी जाए। कुछ देर बात राहत कार्य शुरू हुआ और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

Heavy flood in nainital district

धंस गई केमू बस की प्रशासन को दी सूचना

वहीं, युगल तिवारी ने जेई से बात की। युवा कांग्रेस जागेश्वर विधानसभा अध्यक्ष विरेंद्र मलारा व युगल तिवारी ने बताया कि बीते कई रोज से मौसम खराब है। जिस वजह से सड़क की हालात खस्ताहाल बनी है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पहले भी प्रशासन व संबंधित विभागीय अधिकारियों को दी गई थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। लापरवाही के कारण ही आज केमू बस सड़क पर धंस गई।

इसी सड़क पर धंस गई थी केमू बस

पहले भी बतायी थी समस्या, पर हुई अभद्रता

ग्राम प्रधान मलाण विरेंद्र मलारा ने बताया कि लोकल के टैक्सी चालकों द्वारा भी ठेकेदारों व मशीन आपरेटरों से इस विषय में बात की गई थी। आरोप है कि समस्या को सुलझाने की बजाए टैक्सी चालकों के साथ मशीन आपरेटर अभद्रता से पेश आया था। तमाम जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि अब भी ठेकेदार ने ठीक से मलबे की सफाई कर सड़क को नहीं खोला तो आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा। कहा कि आज सड़क पर केमू बस धंस गई, कल कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

मौके पर कांग्रेस नेता व प्रधान विरेंद्र सिंह मलारा, युगल तिवारी, प्रकाश रावत, ग्राम प्रधान धूरा गोपाल दत्त जोशी, महेंद्र बिष्ट, मोनू तिवारी, विनोद जोशी, हरीश जोशी, दिवान मेहरा, दिवान बिष्ट, बालम सिंह, महेश जोशी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *