BageshwarUttarakhand
Bageshwar: बाहरी क्षेत्रों से आ रहे लोगों पर नजर रखी जाए

- विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता एसपी से मिले
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिले। उन्हें नगर समेत जिले की समस्याएं गिाई। जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की।
एसपी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि इन दिनों बाहरी क्षेत्र से कई लोग फेरी लगाने के बहाने जिले में आ रहे हैं। इस कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। ऐसे लोगों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने, यहां लगने वाले मेलों में बाहरी क्षेत्र से आने वाले दुकानदारों को दुकान हीं देने, स्मैक तस्करों व चरस तस्करों पर अंकुश लगाने तथा नगर से चार किमी दूर मीट मार्केट स्थापित करने की मांग की। इस मौके पर विजय परिाहर, वरुण कुमार, पूरन रावत आदि शामिल थे।