सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने आज सभी थाना प्रभारियों को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सतर्क किया। उन्होंने जन शिकायतों का त्वरित निदान करते हुए अपराधियों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज अपराध गोष्ठी हुई। जिसमें पुलिस महकमे के अधिकारी व कर्मचारियों का सम्मेलन भी आयोजित हुआ और उनकी समस्याएं सुनी गई। वहीं उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधितों को दिए गए। इसके अलावा अपराध गोष्ठी में थानों में लंबित विवेचना, अभियोग, शिकायती प्रार्थना पत्र, सम्मन, वारंटों का निस्तारण तेजी से करने के निर्देश दिए। अभियोगों में वांछितों की गिरफ्तारी करने, गुमशुदा लोगों की तलाश करने के सख्त निर्देश दिए। थानों में साइबर क्राइम, नशा, यातायात, इंटरनेट मीडिया, महिलाओं को कानूनी जानकारी, गुड टच बैड टच आदि के बारे में जनगारूकता गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश भी दिए। विधानसभा चुनाव को लेकर निरोधात्मक कार्रवाई और ओमिक्रोन नियंत्रण को बैरियर पर नियमित चेकिंग करने को कहा। इस दौरान सीओ शिवराज सिंह राणा, अंकित कंडारी आदि मौजूद थे।